Friday, September 17, 2010

निदा फाजली की प्रसिद्ध रचना 'घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूँ कर लें... '

 पेश है निदा फाजली की प्रसिद्ध रचना 'घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूँ कर लें... ' 

अपना ग़म लेके कहीं और न जाया जाये
घर में बिखरी हुई चीज़ों को सजाया जाये

जिन चिराग़ों को हवाओं का कोई ख़ौफ़ नहीं
उन चिराग़ों को हवाओं से बचाया जाये

बाग में जाने के आदाब हुआ करते हैं
किसी तितली को न फूलों से उड़ाया जाये

ख़ुदकुशी करने की हिम्मत नहीं होती सब में
और कुछ दिन यूँ ही औरों को सताया जाये

घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूँ कर लें
किसी रोते हुए बच्चे को हँसाया जाये

2 comments:

  1. आनन्द आ गया ...आभार.

    ReplyDelete
  2. Wishing u happy children day to you all. Let learn something as a parents from this quotes of Ravindra Nath Tagore ............................................................................... Every child comes with the message that God is not yet discouraged of man

    Do not say, 'It is morning,' and dismiss it with a name of yesterday. See it for the first time as a newborn child that has no name.


    From the solemn gloom of the temple children run out to sit in the dust, God watches them play and forgets the priest.

    Don't limit a child to your own learning, for he was born in another time.

    ReplyDelete